Health benefit of wine

शराब पीने का यह फायदा जानते हैं आप?

 

चर्चा शराब की हो तो अक्सर शराब से होने वाले नुकसान के बारे में ज्यादा बातें सुनाई पड़ती हैं। लेकिन यदि एक सीमित मात्रा में शराब पी जाए तो यह आपके सेहत के लिए फायदेमंद भी साबित हो सकती है।

 

wine

आपको जानकर शायद थोड़ी हैरानी हो लेकिन हाल ही में हुई एक स्टडी के अनुसार एक ग्लास वाइन रोज पीने से वृद्धावस्था की याद्दाश्त बेहतर हो सकती है।

यूनिवर्सिटी ऑफ केंचुकी और मैरीलैंड की इस रिसर्च के अनुसार सीमित मात्रा में ली गई इस वाइन के फायदे मिडिल एज के बाद ही देखने को मिलेंगे।

इस स्टडी में यह बताया गया है कि ऐसी बहुत सारी प्रक्रियाएं हैं जो यह साफ-साफ बताती हैं कि शराब पीने और एक व्यक्ति के सोचने की आदत और क्षमता का सीधा-सीधा संबंध है।

इसमें यह बात भी सामने आई है कि जो व्यक्ति एक सप्ताह में 7 से 14 ड्रिंक पीते हैं शराब उनके लिए फायदेमंद साबित हुई। सीमित मात्रा में शराब लेने के दोगुने फायदे हैं क्योंकि एक तरफ इससे होने वाले नुकसान के बारे में कभी नहीं सोचना पड़ेगा और दूसरी तरफ एक उम्र के बाद याद्दाश्त में भी सुधार रहेगा।

Leave a comment