मनचाहे जिलों में तबादले के लिए आज से आवेदन करें शिक्षक

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को मनचाहे जिलों में तबादला पाने का आवेदन मंगलवार को प्रात: 11 बजे से शुरू हो जाएगा। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। 

शिक्षक वेबसाइट http://164.100.180.82/uptrt/main.aspx पर 9 जून को रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। 

आवेदन के लिए महिला और पुरुष वर्ग के सभी शिक्षक पात्र होंगे, लेकिन जिलों में रिक्तियों के आधार पर ही स्थानांतरण किया जाएगा। 

पहली प्राथमिकता महिला व नि:शक्त शिक्षकों को दी जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बहुत से ऐसे शिक्षक हैं जो मनचाहे जिलों में जाने के लिए अंतरजनपदीय स्थानांतरण चाहते हैं। 

परिषद ने पिछले वर्ष ऑनलाइन आवेदन लेकर केवल महिला नि:शक्त शिक्षकों को ही मनचाहे जिलों में स्थानांतरण दिया था। परिषद के इस नीति का लाभ करीब 19,000 शिक्षकों को मिला था। 

इस वर्ष पुरुष शिक्षकों को भी अंतरजनपदीय स्थानांतरण का मौका दिया जाएगा। परिषद के सचिव की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिलों में रिक्तियों के आधार पर स्थानांतरण किया जाएगा।

शिक्षक आवेदन के बाद अधिकारिक रूप से स्थानांतरण का दावा नहीं कर सकेगा। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए एक जिले में न्यूनतम 3 वर्ष तक नौकरी करने वाले ही पात्र होंगे। 

महिला और नि:शक्त शिक्षकों के लिए एक वर्ष की अनिवार्यता होगी। पांच वर्ष की सेवा के दौरान अंतरजनपदीय स्थानांतरण पाने वाला शिक्षक इसके लिए पात्र नहीं होगा।

आवेदन के लिए जरूरी
= केवल ऑनलाइन आवेदन होंगे स्वीकार
= नियुक्ति, पदोन्नति, वेतन खाता, पैन नंबर भरना अनिवार्य
= शिक्षक तीन जिलों का दे सकेगा विकल्प
= शिक्षक एक ही आवेदन भर सकेगा
= गलत आवेदन नहीं किए जाएंगे स्वीकार्य

 

यूपी टीईटी की तारीख घोषित, जून में ही होगी परीक्षा

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 27 और 28 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

टीईटी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए अलग-अलग होगी। परीक्षा से 15 दिन पहले ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउन लोड किए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि 27 जून को प्राथमिक कक्षा एक से पांच तक के लिए दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। पहली पाली 10 से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली 2.30 से 5 बजे तक होगी।

दूसरी पाली की परीक्षा प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षक पात्रता के लिए होगी। उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाओं के लिए 28 जून को परीक्षा होगी।

पहली पाली 10 से 12.30 बजे तक होगी। यह कक्षा छह से आठ तक के लिए होगी। दूसरी की परीक्षा उच्च प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षक के लिए 2.30 से 5 बजे तक होगी।

टीईटी में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि के 15 दिन पहले http://upbasiceduboard.gov.in से डाउनलोड कर टीईटी में शामिल हो सकेंगे।

परीक्षार्थियों को किसी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा से संबंधित निर्देश वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद तीन सप्ताह में रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है

UP TET 2013

UP TET

http://www.amarujala.com/news/states/uttar-pradesh/uptet-test-held-on-june-27-and-28-in-uttar-pradesh/