Mulayam Singh Yadav gives controversial statement on rape

रेप पर बोले मुलायम, लड़कों से हो जाती है गलती!

 

रेप पर ये क्या बोल गए मुलायम

मुरादाबाद की रैली में सपा सुप्रीमो ने ऐसा बयान दे डाला है, जिसे पढ़कर आपके जेहन में उनकी तस्वीर बदल सकती है।
mulayam-singh-yadav-gives-controversial-statement-on-rape

रैली में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए मुलायम बोल पड़े कि रेप के लिए फांसी देना गलत है। उन्होंने बलात्कारियों का बचाव करने के लिए यहां तक कह दिया कि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं।

गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुए निर्भया रेप केस की पीड़िता मुलायम के ही प्रदेश की थी। मुलायम के निर्देश पर अखिलेश ने परिवार को मुआवजा दिया था और पिता को नौकरी का वादा।

पढ़िए मुलायम का पूरा बयान

रेप पर मुलायम सिंह ने यही विवादित बयान दिया है:
statement-on-rape

मुलायम ने रैली के दौरान कहा, ‘लड़कियां पहले दोस्ती करती हैं। लड़के-लड़की में मतभेद हो जाता है। मतभेद होने के बाद उसे रेप का नाम दे देती हैं। लड़कों से ग‌लतियां हो जाती हैं। क्या रेप केस में फांसी दी जाएगी?’

मुलायम ने कहा, ‘हमारी सरकार आएगी तो कानून बदलेंगे। ऐसे कानूनों को बदलने की कोशिश की जाएगी। दुरुपयोग करने पर सजा दी जाएगी और झूठ बोलने वालों को भी सजा मिलेगी। लड़कों से गलतियां हो जाती हैं। रेप के लिए फांसी दी जाएगी। बंबई में भी रेप के लिए फांसी दी गई है।’

अब ये बयान देकर मुलायम ने अपने लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।

पहले भी दिया था एक बयान

बात ज्यादा पुरानी नहीं है। 2012 के विधानसभा के दौरान भी एक रैली में मुलायम सिंह यादव ने रेप पीड़िता को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर वे हर तरफ से घिर गए थे।
mulayam-singh-yadav

सपा नेता देते रहे हैं बेतुके बयान

बात जनवरी 2013 की है। समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने कह डाला कि फैशन और कम कपड़े पहनने से ही बलात्कार जैसी घटनाएं होती हैं।
mulayam-singh-yadav-gives-controversial-statement-on-rape

इतना ही नहीं, अबु आजमी ने बगैर सिर ढके और स्कर्ट पहनकर निकलने वाली महिलाओं के लिए कानून बनाने की भी मांग कर डाली थी।

ऐसा ही एक बयान सपा के एक अन्य नेता ने भी दिया था। मुलायम के लोकसभा क्षेत्र में एक लड़की के बलात्कार के बाद उसे जलाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सपा नेता ने कहा था कि इतने बड़े प्रदेश में रेप और हत्या की घटनाएं तो होंगी ही।

रेप पर मरहम लगाकर वोट बटोरने के चक्कर में सिद्धार्थनगर की एक रैली में उन्होंने बलात्कार पीडि़तों या उनके परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी।

बात ने तूल पकड़ा तो मुलायम भी पलट गए। बाद में उन्होंने कहा कि मैंने तो कहा था कि अगर मेरी पार्टी सत्ता में आती है तो बलात्कारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।